- अबुल आला मौदूदी
- www.islamhouse.com
- 2013
- 78
- 8063
- 2767
- 2011
क़ुर्आन और पैग़म्बर
नवजात शिशु का आगमन मनुष्य के लिए एक अपार खुशी का अवसर होता है। इस अवसर को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीतियों के अनुरूप विभिन्न प्रकार से मनाते और हर्ष व उल्लास का प्रदर्शन करते हैं। इस्लाम धर्म में नवजात शिशु के विशेष प्रावधान हैं, जिनमें से एक यह है कि जिस व्यक्ति को अल्लाह ने इस नेमत से सम्मानित किया है,
वह अल्लाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए उसकी निकटता के तौर पर अक़ीक़ा करे। अक़ीक़ा के क्या प्रावधान हैं ? उसके कौन-कौनसे मुद्दे हैं ? तथा इसी विषय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें इस पुस्तिका में प्रस्तुत की गई हैं।
كتاب مترجم إلى اللغة الهندية عبارة عن عشرون فتوى من علماء اللجنة الدائمة في العقيقة ، تم جمعها وترتيبها لتعميم النفع بها. وهي تتناول معظم الأحكام والمسائل التي يكثر السؤال عنها في باب العقيقة.
: