القائمة الرئيسية
  • plurk
Muslim Library | The Comprehensive Muslim e-Library
APP
آخر تحديث 11-5-2017
الأربعاء, 25 ديسمبر 2024
جمادى الآخر 24, 1446
Number of Books 10367
أكاديمية سبيلي Sabeeli Academy

इस्लाम में खाललस इन्सानी अधिकार

इस्लाम में खाललस इन्सानी अधिकार

इस्लाम इन्सान की हैसियत से इन्सान के कुछ हक़ और अधिकार मुक़र्रर करता है। दूसरे शब्दों में इसका मतलब यह है कि हर इन्सान चाहे, वह हमारे अपने देश और वतन का हो या किसी दूसरे देश और वतन का, हमारी क़ौम का हो या किसी दूसरी क़ौम का, मुसलमान हो या ग़ैर-मुस्लिम, किसी जंगल का रहने वाला हो या किसी रेगिस्तान में पाया जाता हो, बहरहाल सिर्फ़ इन्सान होने की हैसियत से उसके कुछ हक़ और अधिकार हैं जिनको एक मुसलमान लाज़िमी तौर पर अदा करेगा और उसका फ़र्ज़ है कि वह उन्हें अदा करे।

: