- Fahd Salem Bahammam
- www.newmuslimguide.com
- 2014
- 258
- 6517
- 2979
- 2301
नव मुस्लिम मार्गदर्शिका
यह चित्रित मार्गदर्शिका आप (नव मुस्लिम) के समक्ष उस महान धर्म की पहचान के संदर्भ में प्रथम चरण एवं मूल आधार प्रस्तुत करती है जो संपूर्ण मानवजाति के ऊपर महान उपकार है, इस में जीवन चर्या के अधिकांश भागों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा है जिस की एक मनुष्य को आवश्यक्ता है, साथ ही इस में अति सरल शैली में आप के जटिल प्रश्नों। का उत्तर भी दिया गया है एवं बड़ी ही सुगम शैली में आस पास घटित परिस्थतियों से निपटने का गुर भी बताया गया है | इस में कुर्बान व हदीस पर आधारित बड़ी ही सीमित एवं विश्वस्त जानकारी दी गई है ।। पुस्तक पढ़ने योग्य रोचक मार्गदर्शिका होने के साथ एक ऐसा श्रोत पुस्तक भी है, जिस की तरफ किसी समस्या में अल्लाह का आदेश जानने की आवश्क्ता पड़ने अथवा किसी समस्या के समाधान एवं विस्तृत ज्ञान के लिये सरलतापूर्व लौटा जासकता है ।
Source: islamhouse